Samsung Galaxy S24: जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च! जाने क्या है खास.
Samsung Galaxy: सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज लॉन्च कर दिया है.इस सीरीज के फोन में ‘Galaxy AI’ का सपोर्ट दिया गया है जो कि इन फोन को स्मार्ट एआई फीचर्स देता है। एआई के जरिए लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्टेंट और सर्किल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy S24: 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया मे अयोजितअपने वार्षिक कार्यक्रम मे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में सैमसंग ने अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इन तीन नए स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra का नाम शामिल है. इन तीनों स्मार्टफोन को Galaxy AI के साथ लॉन्च किया है, जिसके कारण इस नई सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में बहुत सारे एआई फीचर्स को शामिल किया है, जो इस फोन के पहले किसी भी फोन में देखने को नहीं मिला था. इस फोन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
स्पेसिफिकेशन और कीमतें :
Samsung Galaxy S24 में 6.2-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आएगी। इस फ़ोन को यूरोप और भारत में ओक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीँ बाकी देशों में इसमें ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा और साथ में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज होगी।
इस बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होंगे। वहीँ सामने की तरफ मौजूद 12MP फ्रंट कैमरे को आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फ़ोन 4000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra की कीमतें :
Samsung Galaxy S24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। Samsung Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 99,999 रुपये और Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज की कीमत 1,59,999 रुपये है।