Samsung Galaxy A35: सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन अपने बेहतर फीचर्स के लिए जानी जाती हैं, जिनके मोबाइल फोन, यूजर्स काफी पसंद करते हैं. सैमसंग ने हाल ही में शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 सीरीज को काफी बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है ऐसे में खबर आ रही है कि सैमसंग जल्द हीअपनी A Series के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है इसके Features and Specifications की जानकारी सामने आने लगी है और इसे बेंचमार्क प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट भी कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में |
Samsung Galaxy A35 Features and Specifications:
Samsung Galaxy A35, Geekbench पर यह मॉडल नंबर SM-A356U के साथ नजर आया है| इसके मदरबोर्ड का Code Name S5e8835 है, इसके साथ ही इसके प्रोसेसर की डिटेल्स भी लीक हो गया है जीससे Octacore Processor की डिटेल्स के बारे में भी पता चलता है| चिप में 4 Core 2 GHz पर क्लॉक किये गए हैं, जबकी अन्य 4 Core 2.40 GHz पर क्लॉक किए गए हैं, इससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है|
इसके अलावा Samsung Galaxy A35 में 6 GB RAM के साथ अन्य RAM ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है| यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 के साथ लिस्ट किया गया है | इसने सिंगल कोर में बेंचमार्क स्कोर में 697 प्वाइंट का स्कोर हासिल किया है तथा मल्टी कोर में 2332 प्वाइंट हासिल किए हैं|
लीक डिटेल्स के अनुसार यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आइस ब्लू , लिलैक और नेवी में लॉन्च किया जा सकता है| कैमरे की बात करें तो इसमें रियर में एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा होगा|