PM SURAJ PORTAL हुआ लॉन्च, वंचित वर्ग के 1 लाख उद्यमियों को मिलेगा ऋण सहायता |

PM SURAJ PORTAL 2024 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च 2024 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से PM SURAJ PORTAL की शुरुआत की। यह एक राष्ट्रीय पोर्टल है जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित जन कल्याण के लिए है। इस पोर्टल के माध्यम से वंचित वर्गों को ऋण सहायता दी जाएगी। पीएम सूरज पोर्टल पर केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसमें राशन, आवास, पेंशन, बीमा जैसी अनेक योजनाएं शामिल है। PM SURAJ Portal का मतलब प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश भर के पात्र लोगों को ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि समाज के सभी वंचित वर्गों का उत्थान किया जा सके। सरकार का लक्ष्य दलित, वंचित लोगों के कल्याण हेतु व्यवसाय के सामान अवसर प्रदान करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

 

पीएम सूरज पोर्टल 2024 के बारे मे जानकारी

पोर्टल  का नाम PM SURAJ Portal
शुभारंभ किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
लॉन्च हुआ 13 मार्च 2024
लाभार्थी देश के वंचित वर्ग के नागरिक
उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के  उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
ऋण राशि 15 लाख रुपए तक
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in/

 

पीएम सूरज पोर्टल का उद्देश्य:-

PM SURAJ PORTAL को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य पिछड़े, अनुसूचित जाति और स्वच्छ श्रमिकों सहित देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान करना है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। पीएम सूरज पोर्टल एक परिवर्तनकारी पोर्टल है। जिसके माध्यम से समाज के वंचित वर्गों का उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा |

 

आसानी से मिलेगा 15 लाख तक का लोन

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से वंचित वर्गों को ऋण सहायता स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। PM Suraj Portal के माध्यम से लोग घर बैठे आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसमें उन्हें 15 लाख रुपए तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को ऋण लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइनआवेदन किया जा सकेगा।

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बड़ी संख्या में लोग इस पोर्टल से जुड़ेंगे और इसका सीधे लाभ ले सकेंगे। इस पोर्टल पर लोगों को अनेक योजनाओं के साथ ही बिजनेस लोन की सुविधा मिलेगी। वह आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिससे पात्र लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किसी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नाम अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आत्मनिर्भर होंगे।जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

पीएम सूरज पोर्टल के लिए पात्रता

  • पीएम सूरज पोर्टल पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस पोर्टल पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे वंचित वर्ग के सभी नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की वार्षिक आय से संबंधित कोई पात्रता निर्धारित नहीं की गई है।
  • आवेदक को किसी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
  • इस पोर्टल पर केवल व्यवसाय शुरू करने हेतु ही ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।