Nokia का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी HMD Global जल्द ही अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसके रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। लीक रेंडर्स से पता चलता है की कंपनी का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा डिवाइस होने वाला है | इससे पहले एचएमडी ग्लोबल कई सालो से Nokia ब्रैंड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करती थी। लेकिन अब फोन HMD Global के नाम से ही लॉन्च होगा। इस फोन के रियर में लोगो भी HMD का ही होगा।
जानिए HMD के इस नए फ़ोन में क्या है खास हैं |
HMD Global ने अपने पहले आधिकारिक रेंडर में दो मॉडल के बारे में बताया है |HMD का पहला मॉडल N159V तथा दूसरा मॉडल TA1589 है | रिपोर्ट की मानें तो फोन रियर में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है जिसके साथ में LED फ्लैश भी है। यह फोन Matte Finish Back के साथ ब्लैक कलर में आयेगा जिसके रियर में HMD का लोगो भी नजर आयेगा |
हालांकि अभी तक फोन के नाम के बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन इसके रेंडर को देखकर कहा जा सकता है कि यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन हो सकता है। फोन के रियर में प्लास्टिक पैनल देखने को मिल सकता है। इसके वॉल्यूम और पावर बटन फोन के दायी ओर मौजूद हैं। फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में एक पंचहोल कटआउट भी मिल सकता है जिसके अंदर फोन का सेल्फी कैमरा फिट होगा।
इससे पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, HMD के लिए भारतीय स्मार्टफोन मार्केट प्राथमिकता में रहेगी। कंपनी यहां दो स्मार्टफोन के लॉन्च से शुरुआत करेगी। स्मार्टफोन्स को पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।