Latest Post

PM SURAJ PORTAL हुआ लॉन्च, वंचित वर्ग के 1 लाख उद्यमियों को मिलेगा ऋण सहायता | Lava blaze 5g lounch and spacification

Apple vision pro एप्पल कंपनी द्वारा बनाया गया एक शानदार हेड सेट है जिसके द्वारा हम 3Dमूवीज अच्छे क़्वालिटी में अपने घर पर ही देख सकते है, इस प्रोडक्ट को USA में 2 फरबरी को लांच किया जाएगा

एप्पल कंपनी का पहला हेडसेट जिसका नाम Apple Vision Pro है, इसे 2 फ़रवरी को USA में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी प्री बुकिंग को सुरु कर दिया गया है, इस हेडसेट के द्वारा 3D वीडियो को अपने घर पे ही देख सकते है कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Apple Vision Pro का  रिफ्रेश रेट 90HZ,96HZ, 100HZ तक होगा |इस हेड सेट का डिस्प्ले फ़ोन के डिस्प्ले से अलग होगा जिसका नाम 23million pixels-micro-OLED 3D है|

Apple vision pro खरीदने की शर्ते एवं जरुरत

यूजर के पास I-phone होना चाहिए, या face ID के साथ I-Pad  होना चाहिए | फेस स्कैनर की जरुरत यूजर की हेडसेट की साइज सेट करने  लिए जरुरी होगा , विज़न प्रो हेड सेट लोगो के सर के अनुसार कस्टमाइज होगा|

 

जानिये एप्पल विज़न प्रो के बॉक्स में आपको क्या मिलेगा |

.  विज़न प्रो एप्प

.  डिस्प्ले कवर

. पॉलिशिंग क्लॉथ

.  एक्सटर्नल बैटरी

.  ड्यूल लूप बैंड

. 30 watt USB  पावर अडॉप्टर

.  USB charging CABLE  [1.5 मीटर ]

यह विज़न प्रो 35 घंटे चलने वाली बटेरी हॉनर एअर बड के साथ होगा |जबकि इंडिया में choice के  एअर बड के साथ आएगा |

एप्पल विज़न प्रो वीडियो के लिए मल्टीपल प्लेबैक पर 24 fps और 30 fps  का सपोर्ट होगा, इसके प्रोसेसर की बार करे तो  Apple R1 dual -chip  के  साथ Apple M2[ 8core CPU/10 core CPU/ 16core natural engine]  आएगा |इस विज़न प्रो में मेमोरी 16 GB है |इसकी स्टोरेज छमता की बात करे तो यह 256GB/ 512GB/ 1TB  के साथ आएगा ,इसका बजन लगभग  600 -650 gram  तक रहेगा |  इसकी बैटरी 2 घंटे चलेगी , वाईफ़ाई 6 ब्लूटूथ 5.3 क़्वालिटी रहेगी, तथा इसमें वीडियो की क़्वालिटी1024p तक चलेगी|एप्पल विज़न प्रो की कीमत स्टोरेज के साथ अलग अलग होगा |

Price :

256 GB storage variant की कीमत  290810 INR.

512 GB storage variant की कीमत  307435 INR.

1 TB storage variant की कीमत  324055 INR है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *